मोदी सरकार ने ‘फेयर एंड लवली योजना’ की शुरुआत की है : राहुल

नई दिल्ली, 02 मार्च (जनसमा)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने काले धन को सफेद बनाने के लिए ‘फेयर एंड लवली योजना’ की शुरुआत की है।

राहुल गांधी राष्ट्रपति  के  अभिभाषण पर  धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। राहुल ने कहा, “काला धन रखने वाले किसी भी व्यक्ति को मोदी सरकार की ‘फेयर एंड लवली’ योजना के तहत जेल की सजा नहीं हुई। काला धन रखने वाले लोग इस योजना से अपने काले पैसे सफेद करने में लगे हुए हैं।”

उन्होंने  कहा, “मोदी जी ने वादा किया था कि वे काला धन रखने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे करेंगे, लेकिन अब वे उन्हें बचाने की तरकीब लेकर आए हैं।”

राहुल ने कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ऐसी योजना की लॉन्चिंग देखकर मैं हतप्रभ हूं।”

राहुल ने दलित शोध छात्र रोहित वेमुला का मुद्दा भी उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने न तो उनकी मां से मुलाकात की और न ही वे इस मुद्दे पर कुछ बोले। उन्होंने दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत में छात्रों व पत्रकारों पर हुए हमले पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री की आोलचना की।

उन्होंने कहा, “पत्रकारों, शिक्षकों और छात्रों की पिटाई पर आप चुप क्यों हैं मोदी जी।” जेएनयू विवाद पर राहुल ने कहा, “मैंने कन्हैया (जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष) का पूरा भाषण सुना, जिसमें एक भी शब्द राष्ट्र के खिलाफ नहीं है।” उन्होंने कहा कि सरकार जेएनयू या देश की गरीब जनता का दमन नहीं कर सकती।