मुंबई, 12 अप्रैल (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को यहां ‘सामुद्रिक भारत सम्मेलन’ का उदघाटन करेंगे। यह सम्मेलन देश में बंदरगाहों के विकास और व्यापार के संबंध में आयोजित किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया के 40 देश भाग लेंगे। जिसमें दक्षिण कोरिया साझीदार देश के रूप में शामिल होगा।
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि सागरमाला के पास जहाजों की लाॅजिस्टिक्स लागत को कम करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि तटों के किनारे औद्योगिक कलस्टरों का भी निर्माण किया जाएगा एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने सूचना दी कि एक बंदरगाह रेल सम्पर्क निगम का भी निर्माण किया गया है, जिस पर रेलगाडि़यों द्वारा विभिन्न बंदरगाहों को औद्योगिक हबों से जोड़ने की जिम्मेदारी है, जिससे अर्थव्यवस्था को विकसित करने में मदद मिलेगी।
Follow @JansamacharNews