मोदी 18 फरवरी को करेंगे ‘फसल बीमा योजना’ का लोकार्पण

भोपाल, 17 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 फरवरी को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शेरपुर में फसल बीमा योजना का औपचारिक लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि किसानों को फसल क्षतिग्रस्त होने पर कम प्रीमियम पर अधिक बीमा राशि मिले, इसके लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनायी गयी है। प्रदेश को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री इस योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश से कर रहे हैं। समारोह में कृषि कर्मण पुरस्कार 2013-14 की ट्रॉफी प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन और मुख्य सचिव को सौंपेंगे।

समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत एवं सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 1.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीहोर जिले के शेरपुर में आयोजन-स्थल पर पहुँचेंगे। किसान महा-सम्मेलन में प्रधानमंत्री का किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिये जाने पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उन्हें किसान मित्र एवं किसान हितैषी सम्मान दिया जायेगा। कार्यक्रम में 3 कृषकों को स्वाइल हेल्थ-कार्ड वितरित किये जायेंगे। खरीफ-2015 के फसल बीमा का लाभ 3 कृषकों को दिया जायेगा।