मुंबई, 7 जुलाई | गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा ब्रिटिश डीजे और निर्माता (डिस्क जॉकी) डी कोड संग अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय लेबल जारी करने जा रही हैं। मोनिका ने सोहो में द स्वीट साउंड स्टूडियो लंदन स्थित लेबल के लिए रिकॉर्ड किया।
मोनिका ने कहा, “डी कोड के साथ सहयोग लंबे समय से हो रहा है। यह मेरा पहला अंतर्राष्ट्रीय लेबल रिलीज है। मैंने वीडियो बनानी शुरू की। मैं खुद की बॉस बनना चाहती हूं और अब दूसरे क्षेत्र में कदम रखना चाहती हूं। ”
अभिनय के अलावा, मोनिका इलेक्ट्रॉनिक रॉक समूह ‘शायर एंड फंक’ नामक म्यूजिकल ग्रुप का हिस्सा भी रही हैं। उन्हें कई अल्बमों का श्रेय जाता है।
मोनिका ‘रॉक ऑन’, ‘धोबी घाट’, ‘डेविड’ और ‘फायरफ्लाइज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews