रियो डी जेनेरियो, 7 जून । ब्राजील फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी पेले ने दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी है। दिग्गज हेवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन मोहम्मद अली पिछले 32 वर्षो से पार्किं सन बीमारी से जूझ रहे थे और उनका शुक्रवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
पेले ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खेल जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अली मेरे दोस्त, मेरे आदर्श और हीरो थे।”
फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा, “हमने कई पल साथ बिताए और इतने वर्षो में एक-दूसरे से अच्छे ताल्लुक रहे। यह दुख बहुत बड़ा है। मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं। मैंने उनके परिवार के समक्ष अपनी शोक संवेदनाएं जाहिर की हैं।”
अली के परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन बार हेवीवेट चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले मुक्केबाज ने शुक्रवार को एरिजोन के फीनिक्स में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पेले 1958, 1962 और 1970 में फुटबॉल विश्व कप जीतने वाली ब्राजील टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अली ने 1960 में ओलम्पिक में स्वर्ण पदक और 1964, 1974 और 1978 में विश्व हेवीवेट खिताब जीते थे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews