नई दिल्ली, 09 मार्च (जनसमा)। भारतीय मौसम विभाग अब गर्मी के मौसम में आंकड़ों के साथ एडवाइजरी भी जारी करेगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मार्च के आखिर तक अप्रैल-जून 2016 की अवधि के लिए तापमान संबंधी मिली जानकारी दुरुस्त है। इसके अतिरिक्त 15 दिनों की अवधि (इसमें पांच दिनों की नवीनतम जानकारी शामिल है) की भविष्यवाणी भी सामने आएगी।
जून की तपती दोपहरी में सुनसान राजपथ, नई दिल्ली। फोटो: बी भट्ट
मौसम विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कृषि, गृह मामले, रेलवे, ऊर्जा, जल संसाधन, भूतल परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यटन, कोयला और खान सहित दूसरे मंत्रालयों के साथ तालमेल बनाया है।
मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात, भारी बारिश, तेज गर्मी आदि विभिन्न मौसम संबंधी भविष्य के लिए निगरानी जैसे काम भी करता है।
Follow @JansamacharNews