नेपीथा, 4 अप्रैल | म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने आंग सान सू की के चार में से दो विभागों में फेरबदल करने के लिए सोमवार को संसद को एक प्रस्ताव सौंपा। क्याव ने सू की के विभागों में से शिक्षा मंत्रालय के लिए यू मियो थेन गी को शिक्षा मंत्री और बिजली एवं ऊर्जा मंत्री के रूप में पी जिन तुन को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।
सू की के पहले दो विभाग-विदेशी मामलों की मंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय की मंत्री, में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यू मियो तीन गी शिक्षा मंत्रालय के महानिदेशक थे जबकि यू पी जिन तुन बिजली विभाग के सचिव थे।
राष्ट्रपति ने यू तुन तुन ऊ को अटॉर्नी जनरल और यू मॉ थान को महालेखा परीक्षण के रूप में नियुक्त करने की भी अनुमति मांगी है।
यू तुन तुन ऊ पिछली सरकार में उप अटॉर्नी जनरल थे जबकि यू मॉ थान इंस्टीटयूट ऑफ इकोनॉमिक्स के सेवानिवृत्त रेक्टर हैं।
अगर सोमवार शाम छह बजे तक इन प्रस्तावों पर कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया, तो संसद मंगलवार को इन सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे देगी।
Follow @JansamacharNews