चंडीगढ़, 26 सितम्बर | मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता व सीरिया, अफगानिस्तान और लीबिया जैसे युद्धग्रस्त देशों के युवा 11वें वैश्विक युवा शांति महोत्सव में भाग लेंगी । इस उत्सव की शुरुआत यहां बुधवार को होगी। महोत्सव के आयोजक एवं गैर सरकारी संगठन ‘युवसत्ता’ के संयोजक प्रमोद शर्मा ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “शांति की प्रबल अपील करने के लिए करीब 200 युवा इस अनोखे उत्सव में भाग लेंगे। इस मिशन में उनके साथ मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम चानू शर्मिला भी होंगी। वैश्विक नागरिकता की भावना और व्यापक शांति के प्रचार के लिए महोत्सव युद्धग्रस्त देशों सीरिया, लीबिया, लाइबेरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत दुनिया भर के शांति योद्धाओं को एक मंच लाएगा।”
फाइल फोटो : सामाजिक कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला –आईएएनएस
शर्मा ने कहा कि शर्मिला बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगी।
जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर होने के बावजूद महोत्सव में पाकिस्तानी कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है।
शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मित्रता पहल ‘आगाज-ए-दोस्ती’ की अगुवा पाकिस्तान की युवा सामाजिक कार्यकर्ता आलिया हरीर, ‘गुड डीड्स डे’ की एशियाई प्रतिनिधि जूली सेन, स्वयंसेवी प्रयास के लिए ताईवान एसोसिएशन के उप महासचिव और लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एक चिकित्सक इमोन फाहिल एलबोम को इस साल महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। युद्धकाल में मरीजों के अथक उपचार के लिए इमोन को दुनिया भर में प्रशंसा की गई है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews