यूपी में भाजपा ने 51 जिलाध्यक्षों के नामों की लिस्ट जारी की

लखनऊ, 11 जनवरी ।  सोमवार की देर रात को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 51 जिलाध्यक्षों के नामों की लिस्ट जारी कर दी। प्रदेश चुनाव अधिकारी डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने इनके नामों की घोषणा की। आठ जिलाध्यक्षों को दूसरी बार जिम्मेदारी दी गई है जबकि 43 नए कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष पद से नवाजा गया है।

पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 39 जिलाध्यक्षों के नामों पर विचार किया जा रहा है। जल्दी ही इनके नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से यूपी को 90 जिलों में बांट रखा है। पिछले कुछ महीने से संगठनात्मक चुनाव चल रहे थे। जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल नेता लगातार प्रदेश कार्यालय की परिक्रमा कर अपने नाम की घोषणा करने की जुगत में जुटे थे। सोमवार को इस पर विराम लग गया।

प्रदेश कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक काशी महानगर की जिम्मेदारी प्रदीप अग्रहरि को सौंपी गई है। चन्दौली की जिम्मेदारी सर्वेश कुशवाहा को गाजीपुर की भानुप्रताप सिंह और सोनभद्र की जिम्मेदारी अशोक मिश्रा को सौंपी गई है।

इसी तरह फतेहपुर में दिनेश वाजपेयी, फर्रूखाबाद में सतपाल सिंह, इटावा में शिव महेश दूबे, मैनपुरी में आलोक गुप्ता, हाथरस में रामबीर सिंह, प्रतापगढ में ओमप्रकाश त्रिपाठी, अलीगढ़ महानगर में विवेक सारस्वत, कौशाम्बी में रमेश पासी, अलीगढ़ में नत्थी सिंह और जौनपुर में सुशील उपाध्याय को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

एटा में दिनेश वशिष्ठ, गोरखपुर जिला में जर्नादन तिवारी, कासगंज में पूर्नेद सोलंकी, महाराजगंज में अरूण कुमार शुक्ला, नोएड़ा महानगर में राकेश शर्मा, बस्ती में पवन कसौधन, गौतमबुद्धनगर जिला में विजय सिंह भाटी, सिद्धार्थ नगर में राम कुमार राय कुॅवर, बागपत में संजय खोखर, देवरिया में महेन्द्र यादव, शामली में पवन तरार, कुशीनगर में जयप्रकाश शाही, मेरठ जिला में शिवकुमार राणा, मऊ में सुनील गुप्ता, बिजनौर में राजीव कुमार सिसौदिया, लखनऊ महानगर में मुकेश शर्मा, अमरोहा में ऋषिपाल नागर, लखनऊ जिला में रामनिवास यादव, मुरादाबाद जिला में हरिओम शर्मा और उन्नाव में श्रीकान्त कटियार संगठन की कमान संभालेंगे।

इनके अलावा सम्भल में राजेश सिंघल, लखीमपुर में शरद वाजपेयी, बदायूं में हरीश शाक्य, बाराबंकी में अवधेश श्रीवास्तव, बरेली महानगर में उमेश कठेरिया ‘‘वाल्मिकी‘‘, अम्बेडकर नगर में शिवनायक वर्मा, बरेली जिला में रवीन्द्र सिंह राठौर, गोण्डा में पीयूष मिश्रा, बलरामपुर में राकेश प्रताप सिंह, बहराइच में श्यामकरण टेकरीवाल, झांसी महानगर में प्रदीप सरावगी, चित्रकूट में अशोक कुमार जाटव, जालौन में उदयन पालीवाल, बांदा में इन्द्रपाल सिंह पटेल, हमीरपुर में संत विलास शिवहरे और महोबा में जितेन्द्र कुमार सिंह सेंगर को जिला संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।