यूरो कप फाइनल के दौरान उपद्रव से बंद हुआ एफिल टॉवर

पेरिस, 11 जुलाई | यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप-2016 में रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के दौरान मशहूर पर्यटक स्थल एफिल टॉवर के नजदीक हुए उपद्रव के बाद इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया और सोमवार को भी बंद रहा। यूरो कप के फाइनल में पुर्तगाल ने मेजबान फ्रांस को 1-0 से मात दी थी।

समाचार एजेंसी एफे ने एफिल टॉवर की संचालन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि स्मारक के पास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, लेकिन यह इस समय बंद है और पर्यटकों को यहां जाने की अनुमति नहीं है।

एफिल टॉवर के पास प्रशंसकों के लिए आवंटित किए गए क्षेत्र में रविवार को मैच के दौरान हुए उपद्रव के बाद कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस स्थान पर कुल 90,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।             –आईएएनएस