मार्सेली (फ्रांस), 8 जुलाई | जर्मनी की फिर से यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप खिताब पाने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए फ्रांस ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मेहमान टीम को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
फोटो: फ्रांस के खिलाड़ी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। (फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस)
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य से उतरी दोनों टीमों के बीच अंतिम मिनट तक काफी संघर्ष हुआ।
मुकाबले के पहले हाफ में गोल दागते हुए फ्रांस ने बढ़त बनाई। मेजबान टीम के लिए पहला गोल एंटोनी ग्रिएजमान ने पेनाल्टी से मिले अवसर पर किया।
ग्रिएजमान के अब इस टूर्नामेंट में छह गोल हो गए हैं।
दूसरे हाफ में भी फ्रांस ने ही जर्मनी को पछाड़ते हुए दूसरा गोल किया। टीम के लिए 72वें मिनट में दूसरा गोल भी ग्रिएजमान ने ही किया।
जर्मनी को टीम में मारियो गोमेज, माट्स हुमेल्स और सामी खेदिरा के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अब रविवार को पुर्तगाल और फ्रांस के बीच होगा। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews