योग को जिंदगी का हिस्सा बनाएं : मोदी

चंडीगढ़, 21 जून)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों से बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को पाने के लिए योग को अपनाने की अपील की। मोदी ने यहां जोश से लबरेज हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “योग को जिंदगी का हिस्सा बनाइए।”

उन्होंने कहा, “जैसे अब मोबाइल फोन जिंदगी का एक अंग बन गए हैं, वैसे ही योग को भी अपनी जिंदगी का अंग बनाइए।”

मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक जन आंदोलन बन गया है, जैसा दुनिया में कोई और नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने पिछले साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।

मोदी ने जोर देकर कहा कि योग कोई धार्मिक गतिविधि नहीं है। यह मन को काबू करता है और एक स्वस्थ शरीर को बरकरार रखता है।

उन्होंने कहा कि योग ने लोगों की एक अनुशासित जिंदगी जीने में मदद की है।