रांची, 31 मार्च (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विकास के एजेण्डे को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को गोड्डा में कुल 27601.787 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया। जिसमें पथ प्रमंडल के तहत 16520.152 लाख, ग्रामीण विकास विभाग के तहत 1245.392 लाख, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत 5064 लाख रुपये की योजनायें सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उन्होंने 3335.521 लाख रूपये राशि की परिसम्पत्ति का वितरण भी किया साथ ही 35 लोगों को नियुक्ति पत्र, 5 को प्रधानी पट्टा, 118 को वनाधिकार पट्टा, 1000 लाभुकों के बीच राशन कार्ड आदि का वितरण भी किया।
गोड्डा के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित परिसम्पत्ति एवं नियुक्ति पत्र का वितरण सह विकास मेला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से गोड्डा में योजना बनाओ अभियान के तहत लिये गये 2400 डोभाओं का निर्माण शुरू कर 15 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़कों को तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण भी शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि टॉल फ्री नम्बर 181 में डायल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। सरकार उनकी शिकायतों का समाधान करेगी।
रघुवर दास ने कहा कि महिलायें भविष्य की धूरी हैं तथा ये आधी आबादी है। इसलिए 2016-17 के बजट में महिलाओं के उत्थान के लिए 43 प्रतिशत बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार ने लाभुकों को ई-रिक्शा दिये जाने हेतु बढ़ावा दिया है। इसके तहत योजना में 75 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी तथा 25 प्रतिशत लाभुक को अंशदान देना होगा। मुद्रा लोन योजना के तहत डेढ़ लाख लोगों को 1138 करोड़ का मुद्रा लोन दिया गया है। जिससे वे रोजगारपरक व्यवसाय कर सकते हैं। सभी जिलों में सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन दिया गया है जो जन जागरूकता का कार्य करेगा।
Follow @JansamacharNews