रायपुर, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 29 फरवरी को जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित अनेक कार्याक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे सुकमा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां लगभग 141 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन 27 कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें लगभग 26.06 करोड़ रुपए की लागत से सुकमा नगर के मध्य निर्मित गौरवपथ, लगभग 17.04 करोड़ रुपए की लागत का संयुक्त भवन (कार्यालय कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय) भवन, लगभग 9.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक हजार सीटों वाला ज्ञानोदय शिक्षा परिसर, लगभग 3.62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चिन्तलनार-मरईगुण्ड़ा मार्ग, लगभग 3.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कोण्टा-गोलापल्ली मार्ग, लगभग 2.68 करोड़ रुपए की लागत की कुम्हाररास सुकमा जल प्रदाय योजना, लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित साईंस पार्क एव साईंस केन्द्र, लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कुम्हाररास विद्युत सब स्टेशन और पुलिस लाईन स्थित पुलिस समन्वयक केन्द्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सुकमा में लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकलव्य शिक्षा परिसर, लगभग 7.50 करोड़ रुपए की लागत के 250 सीटर बालक छात्रावास, लगभग 7.50 करोड़ की लागत के 250 सीटर बालिका छात्रावास, लगभग 3.54 करोड़ रुपए की लागत के ऑडीटोरियम, लगभग 3.61 करोड़ रुपए की लागत से जिले के कांकेरलंका से जगरगुण्डा, इंजरम से भेज्जी तक 11 केव्ही विद्युत लाईन विस्तार सहित कुल 22 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुकमा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.32 बजे रायपुर लौट आएंगे।
इमली प्रसंस्करण केन्द्र
मुख्यमंत्री सुकमा में जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा संचालित इमली प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन करने के बाद इस केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेगें। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ईमली प्रसंस्करण केन्द्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्व-रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस प्रसंस्करण केन्द्र मे महिला स्व-सहायता समूह को भी रोजगार दिया जा रहा है, इस केन्द्र के लिए नोडल विभाग लाईवलीहुड कॉलेज को बनाया गया है।
ज्ञानोदय शिक्षा परिसर
मुख्यमंत्री सुकमा में ज्ञानोदय शिक्षा परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस शिक्षा संस्था में वे बच्चों से मुलाक़ात करेंगे। पांच सौ सीटों वाले ज्ञानोदय शिक्षा परिसर में वामपंथ से प्रभावित बच्चों को चिन्हाकित कर इस शिक्षा परिसर में लगभग तीन चार माह रखकर संस्था के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने तथा जिला की शिक्षण संस्थाओं से वापस जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
सांईस पार्क और सांईस सेंटर
डॉ. सिंह यहां साईंस पार्क और साईंस सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे। शिक्षा के विकास और बच्चों में विज्ञान संकाय के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए लगभग दो एकड़ क्षेत्र मे पार्क और विज्ञान सेंटर का निर्माण किया गया है। विज्ञान पार्क में विज्ञान विषय पर आधारित विभिन्न प्रयोगात्मक संसाधन के माध्यम से विज्ञान के सभी सिद्धांतो को सरलता के साथ सीखा जा सकता है। प्रशासन द्वारा बस के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से बच्चों को इस पार्क और सांईस सेंटर मे ला कर शिक्षा दी जाती है। मुख्यमंत्री इस साईंस पार्क तथा साईंस सेन्टर के विभिन्न मॉडलों और परिसर में निर्मित प्लेनोटोनियम का अवलोकन करेगें।
नई दिशा
विज्ञान सेन्टर में ही प्रशासन द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए नई दिशा के नाम से कोचिंग सेन्टर प्रारम्भ किया गया हैं। मुख्यमंत्री नई दिशा कोचिंग सेन्टर का अवलोकन करेगें।
आम सभा
बाजार पारा स्थित सभास्थल में मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगें। इस स्थल पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही हितग्राही मूलक योजना के हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत बीमा लाभ व चेक वितरण, चक्रीय नीधि योजना से विभिन्न आजीविका मूलक कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहायता राशि का वितरण, पेंशन राशि के चेक वितरण, अन्त्यावसायी सहकारी समिति के द्वारा हितग्राहियों को वाहन का वितरण तथा जिले के अन्दरूनी क्षेत्रों के लिए वन विभाग के लिए वाहनों का वितरण किया जाएगा।
गौरवपथ का अवलोकन
मुख्यमंत्री सुकमा नगर के मध्य निर्मित गौरवपथ का अवलोकन करते हुए पुलिस लाईन आएंगे और वहां पुलिस समन्वय केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।