रमन सिंह 20 जनवरी को हाट कोंदल में देंगे की सौगात

उत्तर बस्तर कांकेर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 20 जनवरी को जिले के अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम हाटकोंदल में हल्बा समाज के सम्मेलन में कांकेर जिले के 86 करोड़ 06 लाख 06 हजार रूपये के विभिन्न 42 कार्यों की सौगात देंगें।  इनमें 10 करोड़ 52 लाख 11 हजार रूपये के 15 कार्यों का लोकार्पण और 75 करोड 53 लाख 95 हजार रूपये के 42 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन 15 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें प्रमुख रूपये से दुर्गूकोन्दल कोदापाखा मार्ग के किलोमीटर 4/2 पर मेडो नदी में 03 करोड़ 65 लाख 27 हजार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय सेतु, तरहुल में तरहुल से दुआ मार्ग में आर.डी.2400 मीटर पर एक करोड़ 19 लाख 49 हजार रूपये के लागत से वृहद पुल, गोविंदनपुर में एक करोड़ 13 लाख 65 हजार रूपये की लागत से 100 बालक छात्रावास, कोयलीबेड़ा के ग्राम सुलंगी, अंतागढ़ के सिकसोड़, चारामा विकासखण्ड के ग्राम तेलगरा, ग्राम जैसाकर्रा, भोथा, मरकाटोला में 49.75 लाख रूपये की लागत (प्रत्येक भवन) से नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण, विकासखण्ड चारामा के शासकीय हाईस्कूल गोलकुम्हड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शाहवाड़ा, शासकीय हाई स्कूल करिहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्बा में क्रमशः 29.80-29.80 लाख रूपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण शामिल है।

इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटतरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्बा में 18-18 लाख रूपये का लोकार्पण भी किया जाएगा।

75 करोड़ 53 लाख 95 हजार के 42 कार्यों का शिलान्यास-

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 20 जनवरी को ग्राम हाटकोंदल में 42 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इन कार्यों में कोयलीबेड़ा, पखांजूर भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोन्दल, अंतागढ़ और चारामा में बनने वाले प्रत्येक की 105.48 लाख रूपये की लागत के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास शिलान्यास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पखांजूर और भानुप्रतापपुर में प्रत्येक में एक करोड़ तेरह लाख 74 हजार रूपये की लागत से बनने वाले ट्रांजिट हास्टल, आमाबेड़ा, नरहरपुर मार्ग के 10 किलोमीटर नहर मार्ग के उच्च कार्य लागत 26 करोड़ 45 लाख 79 हजार रूपये, छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के तहत् कांकेर में 66 लाख 75 हजार रूपये की लागत के गोदाम निर्माण, अंतागढ़ के कानागांव में 10.76 लाख रूपये की लागत से बनने वाले दुकान सहगोदाम निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

अंतागढ़ विकासखण्ड की किलेनार, तिमोर्रा, बैहासाल्हेभाठ, बडगेहनार, निबरा, हर्रापिंजोडी, राजपुर सात शालाओं में 39.60 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर की प्राथमिक शाला हरनपुरी, दुर्गूकोंदल की गुडफेल, मोहगांव, डोडदेकदर, नागहूड, सोनाबाई में 29.70 लाख रूपये की लागत के अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड की प्राथमिक शाला कंदाड़ी, उदनपुर, गोण्डाहूर, जीरामतराई, पीव्ही 64 में 29.70 लाख रूपये के प्राथमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्षा निर्माण, विकासखण्ड कोयलीबेड़ा की ग्राम पंचायत सरगीकोटा में 51.91 लाख की चार स्पान 5 मीटर पुलिया निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत भानुप्रतापपुर में 15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय भानुप्रतापपुर के कच्चे आश्रम तरांदुल, चारामा खंड के प्रिमैट्रिक कन्या छात्रावास चारामा कन्या आश्रम जुनवानी नरहरपुर मरकाटोला, कन्या छात्रावास, कांकेर प्रि मैट्रिक कन्या छात्रावास, प्रिमैट्रिक कन्या छात्रावास, पीढ़ापाल में आठ-आठ लाख रूपये की लागत के अधीक्षिका आवास गृह, दुर्गूकोन्दल विकासखण्ड के बांगाचार से कोदापाखा माग्र पर 11 लाख रूपये की लागत की पांच मीटर स्पान की पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। भानुप्रतापपुर के ग्राम कच्चे नरहरपुर के ग्राम जामगांव चारामा के ग्राम हलब में व्यावसायिक परिसर और भानुप्रतापपुर के बयानार कन्या आश्रम में आहता निर्माण लागत 10-10 लाख रूपये का शिलान्यास किया जाएगा।

इसी प्रकार भानुप्रतापपुर कोरर, तरांदुल मार्ग के किलोमीटर एक से पांच के चौडीकरण, मजबूतीकरण कार्य लागत 08 करोड़ 09 लाख 14 हजार, दुर्गूकोनदल दो करोडत्र 07 लाख 27 हजार रूपये की लागत के आईटीआई भवन दुर्गूकोंदल में एक करोड़ 5 लाख 49 हजार रूपये की लागत के आईटीआई छात्रावास भवन, अंतागढ़ में 33 लाख 68 हजार रूपये की लागत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन 13 लाख 40 हजार रूपये की लागत के दुर्गूकोन्दल, कोयलीबेड़ के बांदे में पशु चिकित्सलाय कार्यालय भवन, प्रत्येक 10.60 लाख रूपये की लागत के कोयलीबेड़ा के ग्राम ऐसेबेड़ा दुर्गूकोन्दल खंड के ग्राम पिछली में पशु औषधालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।

इसी प्रकार 4.80- 4.80 लाख रूपये की लागत के ग्राम दुर्गूकोंदल के कठोली, कोडेकुर्से कोदापााखा, लोहत्तर, आमाबेड़ा, ताड़ोकी, बडेपिंजोड़ी बोंदानार, घोटुलबेड़़ा, कोदागांव, भैंसासूद, वर्चे, सारण्डी, कलमुच्चे, कुरेनार, सुलंगी, सितरम, छिंदपदर, उदनपुर, पीढ़ापाल, कोयलीबेड़ा, बांदे, संगम, छोटेबिठिया, परतापुर और हटकोंदल में कुल 27 हाईमास्टर संयंत्र की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा। उदयपरु, पीव्ही 89, पडेंगा, कुरेनार, और परतापुर के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में साढत्रे चार लाख रूपये की लागत के सोलर टीव्ही संयंत्र की स्थापना कोयलीबेड़ा खण्ड के बड़गांव गोडांहूर माचपल्ली ओरछागांव, कुर्रेमरका, कुल्ली, मूदला, नदीचुंआ, मेण्ड्रा, ताडहूर, सितरम, मेटाबोदली, छोटेबोदली (अनुप नरेटी के घर के पास) मंझी कुरूसबोड़ी पटेलपारा और परेण्डी में 900 वाट एक एचपी डीसी सोलर डयूल पंप संयंत्र की स्थापना का 14.70 लाख रूपये की लागत के भानुप्रातपपुर के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोरर में सोलर कोल्ड स्टोरेज संयंत्र की स्थापना कर शिलान्यास किया जाएगा।