रविवार रात आयोजित 88वें ऑस्कर अवार्ड समारोह

लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी | संयुक्त राज्य अमेरिका में यहां रविवार रात आयोजित 88वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में ‘द रेवनंट’ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लियोनाडरे डिकैप्रियो) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (एलेहांद्रो जी. इनारितु) का ऑस्कर जीता। भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वृत्तचित्र ‘एमी’ के लिए ऑस्कर जीता।  ‘स्पॉटलाइट’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर जीता, वहीं ‘मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ का तकनीकी श्रेणियों के पुरस्कारों में दबदबा रहा।

फोटो: संयुक्त राज्य अमेरिका में डॉल्बी थियेटर में 88 वें अकादमी पुरस्कार के दौरान सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए पुरस्कार जीतने के बाद मार्गरेट सिक्सेल  के साथ प्रियंका चोपड़ा।(सिन्हुआ / यांग लेई / आईएएनएस) 

अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही लूट रहीं प्रियंका चोपड़ा रेड कार्पेट पर लेबनानी डिजाइनर जुहेर मुराद के डिजाइन किए गाउन में नजर आईं। उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता लाइव श्राइबर संग मिलकर ‘मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ को बेस्ट फिल्म एडिटिंग श्रेणी में ऑस्कर से नवाजा।