लखनऊ/आगरा, 8 फरवरी । सांसद डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने के बाद हर रसोई के लिए कूकर, छात्राओं को मुफ्त साइकिल और बच्चों के लिए एक किलो घी, दूध पाउडर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने जा रही है।
आगरा की बाह विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अंशू रानी निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने सरकार के अब तक किए गए कामों और घोषणाओं का जिक्र किया और लोगों से अखिलेश यादव को जिताने का आह्वान किया।
डिंपल ने कहा, “हमने जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सड़क बनाई है, वो अर्थव्यवस्था को बदल देगी। इस सड़क पर बड़ी-बड़ी मंडियां बनवाई जाएंगी। समाजवादी किसानों के साथ खड़े हैं। किसान बीमा योजना के तहत साढ़े सात लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। जिन किसानों को दिक्कत है, हम उसका हल निकालेंगे। आपके मुख्यमंत्री युवाओं, किसानों के बारे में सोच रहे हैं। आज बिजली की व्यवस्था अच्छी कर दी गई है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews