नई दिल्ली, 9 जनवरी(हि.स.)। केंद्र सरकार इस साल से रसोई गैस उपभोक्ताओं एवं अन्य नागरिकों के लिए ऑनलाइन रसोई गैस वितरण की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। सेवाओं के तहत रसोई गैस उपभोक्ताओं एवं अन्य नागरिकों के अनुकूल भी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
नए साल से शुरु की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं के लिए सरकार ने ऑनलाइन चर्चा के लिए जनता से माईजीओवी डॉट इन और नागरिकों के अनुकूल सेवाओं के लिए माई एलपीजी डॉट इन का प्रयोग करने के लिए कहा है । नागरिकों के लिए शुरु की गई इन सुविधाओं से देश में एलपीजी कवरेज में वृद्धि देखने को मिलेगी।
जानकारी हो कि हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने घोषणा की कि वर्ष 2016 कई महत्वपपूर्ण पहलुओं में से एक ‘रसोई गैस उपभोक्ताओं का वर्ष’ है। सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं से रसोई गैस वितरण की ऑनलाइन सुविधा के लिए जनता से अपने विचारों को साझा करने की अपील की है। ऑनलाइन चर्चा के लिए शुरु की गई साईट पर नागरिकों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझाव एवं टिप्पणी का स्वागत किया जाएगा इसके साथ ही, एलपीजी कवरेज व वितरण से संबंधित ग्राहक आधारित सेवाओं में सुधार के लिए भी विचार किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews