रांची, 26 अक्टूबर| भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया। किवी टीम अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भारत के सामने 261 रनों का ही लक्ष्य रख सकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए हैं।
इस मुकाबले से पहले खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने किवी टीम के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने अपने साथी टॉम लाथम (39) के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी।
दोनों ने 15.3 ओवर में 6.19 की औसत से रन जोड़े। भारतीय टीम को विकेट की दरकार थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को आक्रमण पर लगाया। उन्होंने लाथम को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा मेजबानों को पहली सफलता दिलाई।
गुप्टिल ने इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (41) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 42 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने गुप्टिल को विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच करा टीम को दूसरी सफलता दिलाई। गुप्टिल ने 84 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके लगाए।
रॉस टेलर (34) ने कप्तान विलियमसन को निराश नहीं किया और उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। इसी बीच अमित मिश्रा ने किवी कप्तान को आउट कर मेहमानों को बड़ा झटका दिया।
विलियमसन के जाने के बाद किवी टीम लड़खड़ा गई और टीम का मध्य क्रम एवं निचला क्रम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका। मध्य के ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने किवी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा।
भारतीय स्पिनरों ने इस मैच में कुल 28 ओवर गेंदबाजी की और महज 3.82 की औसत से सिर्फ 107 रन खर्च किए। मिश्रा ने 10 ओवर में 4.20 की औसत से 42 रन दिए और दो विकेट लिए। वहीं, पटेल ने 10 ओवरों में 38 रन देते हुए एक विकेट लिया। पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव इस मैच में विकेट तो नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने अपने आठ ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए।
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले जिम्मी नीशम इस मैच में सिर्फ छह रन ही बना सके। बी. जे. वॉटलिंग ने 14, एंटन डेविक ने 11, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 17 और टिम साउदी ने नाबाद नौ रनों का योगदान दिया।
मिश्रा और अक्षर के अलावा भारत के लिए धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, और पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। -आईएएनएस
Follow @JansamacharNews