छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम देवरी निवासी 75 वर्षीय दरसराम यादव ने राऊत नाचा में अपना दमखम दिखाया।
उन्होंने अपनी राऊत नाचा कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। राउत नाचा की प्रतियोगिता में उनका उत्साह देखते ही बनता था। उनकी कला को देखकर दर्शक और युवा वर्ग आश्चर्य चकित हुए।
दरसराम यादव ने बताया कि वे 10 वर्ष की आयु से लगातार नृत्य कर रहे हैं। गांव में भी उनके साथ 5-6 हमउम्र साथी अभी भी डांस करते हैं।
राऊत नाचा लोक नृत्य ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में राऊत नाचा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।ओपन मंच में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष…
- बी भट्ट, जनसमाचार ब्यूरो लोक नर्तक महेन्द्र सिंह कमाल का नाच करते हैं, वह भी घोड़ी और ऊंट की पीठ पर। नवलगढ़ के सूर्यमण्डल मैदान पर माेरारका फाउण्डेशन के सहयोग से 16 से 18 फरवरी के बीच आयोजित शेखावाटी उत्सव 2018 में इस बार दर्शकों ने घोड़ी और ऊंट …
शास्त्रीय नृत्यों पर केन्द्रित 47 वें खजुराहो नृत्य समारोह के पांचवें दिन नृत्य कलाकारों भारती शिवाजी, पूर्णाश्री राउत और अविजीत दास ने अपनी-अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। खजुराहो नृत्य समारोह की आज की आकर्षक प्रस्तुतियों में पूर्णाश्री राउत का ‘सखी है’ की थीम पर ओड़िसी नृत्य की लयात्मक…