भूकंप के झटके

राजकोट, कोल्हापुर तथा तुरा में भूकंप के झटके

राजकोट, कोल्हापुर तथा तुरा में 26 फरवरी 2023 को भूकंप के झटके महसूस किये गए। किसी भी प्रकार की जानमाल के हानि की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुबह 09.29 बजे से शाम 03.2 बजे तक भारत में तीन स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।

राजकोट के 270 किमी उत्तर पश्चिम में अपराह्न 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 24.61 और देशांतर 69.96, तथा गहराई 10 किमी, थी।

आज सुबह 10 बज कर 31 मिनट पर कोल्हापुर, महाराष्ट्र, में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 112 किमी दूर अक्षांश: 17.63 और देशांतर 74.66 था तथा केंद्र धरती के नीचे 5 किमी था।

आज सुबह 09:49 बजे मेघालय के तुरा में में आया भूकंप की तीव्रता 4 थी और जिसका केंद्र 25 किलोमीटर दूर और गहराई 27 किमी थी।