राजनाथ शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर दौरे पर

श्रीनगर, 30 जून | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करेंगे। राजनाथ ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की।

इस समीक्षा बैठक के बाद सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार, आंतरकि सुरक्षा के विशेष सचिव महेश कुमार और कश्मीर मामलों के संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार सहित तीन सदस्यीय दल मंगलवार को यहां पहुंचा।

यह टीम पंपोर हमले में मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के लिए श्रीनगर में ही है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25 जून को हुए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक भी राजनाथ की यात्रा से पहले गुरुवार को यहां पहुंच रहे हैं।    —आईएएनएस

(फाइल फोटो)