नई दिल्ली, 27 फरवरी (जनसमा)। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ मुख्यालय में ‘ए सोल्जरस डायरी’ नामक डाक्यूमेंट्री का भी लोकार्पण किया। इस डाक्यूमेंट्री में सीमा के जवानों द्वारा की जा रही आत्महत्या पर चर्चा की गई है।
इस मुद्दे पर काफी शोध के बाद सीमा पर जवानों द्वार की जा रही आत्महत्या के संभावित कारणों और इसके निदान के लिए एनएफडीसी की मदद से इस डाक्यूमेंट्री को तैयार किया गया है।
इस डाक्यूमेंट्री के लक्षित दर्शक घरों में जवानों के परिवार हैं। बीएसफ के महानिदेशक डीके पाठक और उनकी टीम के इन प्रयासों की मंत्री ने सराहना की है। यह किसी भी केन्द्रीय सशस्त्र बल द्वारा उठाया गया अपने तरह का पहला कदम है।
उन्होंने नक्सल प्रभावित राज्यों में कानून- व्यवस्था की समस्या से निपटने और सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बल के जवानों के योगदान की सराहना की है।
Follow @JansamacharNews