जयपुर, 14 जून (जनसमा)। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सोमवार को सचिवालय के एन.आई.सी. कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश के जिला रसद अधिकारियों, प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति एवं अन्नपूर्णा भण्डार संचालित करने वाले राशन डीलर्स से फीडबैक लेते हुए प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
डॉ. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए सीडिंग एवं एनएफएसए सूचियों के शुद्धिकरण, पोस मशीन से ट्रांजेक्शन एवं अन्नपूर्णा भण्डार योजना को गति दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना की पूरे देश में तारीफ है।
वीडियो कॉन्फ्रेन्स में बताया गया कि कुल 53 लाख 68 हजार 33 डी-डूप्लीकेट राशन कार्ड्स में से 13 लाख 6 हजार 422 चिन्हित कर 11 लाख 64 हजार 401 दोहरे राशन कार्ड हटा दिए गए हैं। साथ ही कुल 24 हजार 877 पोस मशीनें पंजीकृत कर मई माह में 43 लाख 39 हजार से ज्यादा एवं जून माह में 10 लाख 98 हजार से ज्यादा ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।
प्रमुख शासन सचिव ने पोस मशीन द्वारा इस पखवाडे में 90 फीसदी से ज्यादा राशन सामग्री वितरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं राशन डीलर की गडबड़ी पकड़ में आये, उन्हें तत्काल निलंबित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या है, वहां जांच करवाकर समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
Follow @JansamacharNews