जयपुर, 20 सितम्बर (जस)। राजस्थान आवासन मण्डल की 232वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को मण्डल अध्यक्ष ए. मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें मण्डल की विकसित भूमि की लागत को एक वर्ष तक स्थिर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव, मुकेश शर्मा, मुख्य नगरीय नियोजक, मण्डल सचिव, शंकर लाल कुमावत, इन्दिरा मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, श्री जी.एस. बाघेला, वित्तीय सलाहकार आरती बागोटिया, निदेशक विधि भुवन प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में मण्डल के आवदेकों एवं आवंटियों के हित में तथा बाजार की स्थिति के मद्देनजर मण्डल की अधिकतर आवासीय योजनाओं की वर्तमान विकसित भूमि दर को एक वर्ष तक स्थिर रखने का निर्णय लिया गया। इन में से जिन स्थानों पर भूमि की डीएलसी दर वर्तमान मण्डल की विकास दर से अधिक होगी उन स्थानों पर मण्डल की भूमि दर नियमानुसार बढ़ायी जा सकेगी।
बैठक में मण्डल की कोटपूतली की रामकृष्णपुरम योजना के 50 आवासों की लागत वर्ष 2014-15 की लागत के अनुसार स्थिर कर खुली बिक्री योजना द्वारा आवासों का निस्तारण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बोर्ड में वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों एवं भविष्य में शुरू किये जाने वाले कार्यों लिये वित्तीय संस्थाओं से फिलहाल ऋण नहीं लेने का भी निर्णय लिया गया।
Follow @JansamacharNews