जयपुर, 21 दिसम्बर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
मूंगफली के सभी 266 एवं मूंग के 365 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को समान रूप से बढ़ाया है। इस निर्णय से प्रदेश के 29 हजार 250 किसानों को लाभ मिलेगा।
आंजना ने बताया कि पंजीयन सीमा बढ़ाने से मूंग के 14 हजार 300 किसान और मूंगफली के 14 हजार 950 किसान और लाभान्वित होंगे।
मूंग एवं मूंगफली MSP या समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद से अब तक 17 हजार 221 किसानों से 213.81 करोड़ रूपये की खरीद की जा चुकी है। किसानों को 49.42 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
मूंगफली की 30 हजार 638 मीट्रिक टन एवं मूंग की 7 हजार 253 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंग के लिए 53 हजार 828 एवं मूंगफली के लिए 77 हजार 274 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचान के लिए पंजीयन कराया है।
दलहन एवं तिलहन की खरीद क्रय केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्घारित मापदण्डों के अनुरूप की जा रही है। किसानों से क्रय किए गए जिन्स का भुगतान उनके खातों में ऑनलाइन हो रहा है।
Follow @JansamacharNews