जयपुर, 20 जनवरी (जनसमा/हिस)। प्रदेश में अब अवैध खनन रोकने के लिए अभियान नहीं चलेगा, बल्कि छापामार कार्रवाई होगी।अवैध खनन को लेकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया पूर्वी राजस्थान के कई जिले अवैध खनन को लेकर चर्चित रहे हैं।
बैठक में खान मंत्री राजकुमार रिणवा और मुख्य सचिव सहित खान, वन, पुलिस, राजस्व, परिवहन विभाग के आला अफसर शामिल थे।
बैठक में खान विभाग ने प्रदेश भर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा था और संबंधित विभागों से सहयोग मांगा। अब जिन जिलों में ज्यादा अवैध खनन होता है उन जिलों में तारीख घोषित किए बिना लगातार छापे मारे जाएंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर पूरी कार्रवाई को मॉनिटर करेंगे।
खनन विभाग हर साल अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाता है, अभियान की घोषणा पहले कर दी जाती है। इससे आदतन अवैध खनन करने वाले बड़े खिलाड़ी सचेत हो जाते हैं और अभियान के दिनों में अवैध खनन नहीं करते हैं। लेकिन ज्योंही अभियान खत्म होता है वापस अवैध खनन शुरू हो जाता है।
Follow @JansamacharNews