राजस्थान में लगाए जाएंगे 40 लाख पौधे

जयपुर, 01 जुलाई (जनसमा)। राजस्थान नदी बेसिन एंव जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है जिसके अनुसार अब प्रदेश में 40 लाख पौधे लगाये जाएंगे। वेदिरे शुक्रवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने अभियान के प्रथम चरण के पूर्ण कार्यों की फोटो शीघ्र अपलोड़ करवाने, तत्परता से वृक्षारोपण के कार्य करवाने, शहरी क्षेत्र में अभियान संचालन की गाईड लाईन तैयार करने तथा अगले चरण की गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से संपादित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने 8 जुलाई को इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्राम विकास संस्थान मेंं आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिवों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को शामिल करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अभियान के द्वितीय चरण की कार्ययोजना के अनुसार गांवों का चयन कर राजस्व नक्शे आदि तैयार करने, प्रशिक्षण कार्यक्रम, आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित करने, ग्राम योजना एंव डीपीआर तैयार करने, जियो टेगिंग का कार्य, डीपीआर का पुनरीक्षण (वेटिंग) करने, वेबसाईट पर डीपीआर अपलोड करने, सांसद, विधायक एवं जिला प्रमुखों का आमुखीकरण, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को ग्रामसभा में डीपीआर का अनुमोदन करवाकर 31 मई 2017 तक कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेेगा।