जयपुर, 23 जनवरी। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न चिकित्सालय भवनों तथा धर्मशाला का फीता काट एवं उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
चिकित्सा मंत्री ने सर्वप्रथम 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्रोमा सेंटर, 22.79 लाख रुपये से निर्मित रिहेबिलेटेशन सेंटर, 34.12 लाख रुपये की बर्न यूनिट, 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित आई.सी.यू., ढाई करोड़ रुपये की लागत से बने 50 बैड के मातृ शिशु केन्द्र तथा एक करोड़ की लागत से अस्पताल में रोगियों की साथ आने वाले सहयोगियों एवं सम्बधियों की सुविधा हेतु बनाई गई धर्मशाला का लोकार्पण किया।
ट्रोमा सेंटर में ऑपरेशन थियेटर आई.सी.यू. एक्स रे कक्ष, मेल-फीमेल वार्ड, ड्रेसिंग एवं प्लास्टर रूम, रिहेबिलेटेशन सेंटर में वैक्स रूम, इलेक्ट्रोथैरेपी, फिजियोथैरेपिस्ट कक्ष, आई.सी.यू. यूनिट में गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक उपकरणों सहित 10 अलग-अलग कक्षों तथा निगरानी के लिए नर्सिंग स्टेशन,दवाईयों के लिए स्टोर,बर्न यूनिट में मेल-फीमेल वार्ड,मातृ एवं शिशु केन्द्र में काउन्सलिंग,गायनिक, रेडियोलॉजिस्ट,लेबर रूम,अमृत कक्ष आदि भवनों का निर्माण किया गया है। इससे रोगियों को अपना ईलाज कराने में काफी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अतिरिक्त धर्मशाला में 4 प्राईवेट कमरे, स्टोर, भोजन के लिए किचन और डायनिंग हॉल, शौचालय आदि बनाये गये हैं, जिनसे मरीजों के परिजन को आवासीय सुविधाएं प्राप्त होंगी।
पिंडवाड़ा में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण
इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री ने जिले के पिंडवाड़ा में मरीजों के साथ आने वाले परिजन हेतु 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित धर्मशाला का फीता काट एवं उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
2500 वर्गफीट क्षेत्र में बनी धर्मशाला में 4 डोरमेट्री, 5 बेड जिसमें 20 मरीजों के परिजनों को ठहरने आदि की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें डायनिंग हॉल और शौचालय व अन्य कक्ष बनाये गये हैं।
Follow @JansamacharNews