राजस्थान संपर्क पोर्टल से समस्याओं का समाधान

जयपुर, 29 जून (जनसमा)। राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव भैराराम चौधरी ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का उपयुक्त माध्यम है। इस पोर्टल की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे स्वयं मॉनिटरिंग करती है। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्रकरण दर्ज होने के बाद निपटारे के बाद ही पोर्टल से हटाया जाता है।

संसदीय सचिव ने बुधवार को श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल देश का एक अनूठा पोर्टल है, जिसकी सभी ने सराहना की है। उन्होंने सर्किट हाउस में आये नागरिकों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिये प्रकरण सौंपेे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इसी प्रकार राजस्थान भी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।