नई दिल्ली, 18 जून | अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दिवंगत राजेश खन्ना की 1969 में आई फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक में नजर आएंगे, जिसे लेकर उनका कहना है कि वह इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना की अभिनय क्षमताओं के अनुरूप ढलने की कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने मियामी से आईएएनएस को एक मेल के जरिए बताया, “मैं ‘इत्तेफाक’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह 1969 में आई फिल्म कर रीमेक है। मेरे लिए एक बेंचमार्क पहले ही तय हो गया है, क्यों 1960 के दशक में आई फिल्म में सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। रीमेक में मुझे खुद को उनके अभिनय कौशल के अनुरूप ढालना होगा।”
2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्मी पर्दे पर कदम रखने वाले सिद्धार्थ का कहना है कि इस फिल्म की पटकथा बेहतरीन है और इसमें वह एक नए रूप में नजर आएंगे।
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इत्तेफाक’ में दिवंगत अभिनेत्री नंदा भी मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी से अधिक अपने जुनून को प्यार करता है और एक दिन जब पत्नी उसकी पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है तो वह उसका गला घोंट देता है।
Follow @JansamacharNews