तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने 16 अप्रैल, 2016 को तेलंगाना के भद्राचलम में भद्राचलम मंदिर में साष्टांग प्रणाम कर भगवान श्रीराम और सीता को अपनी श्रद्धा समर्पित की। साष्टांग प्रणाम का अर्थ है सिर, हाथ, पैर, हृदय,आंख, जांघ, वाचा तथा मन के साथ भूमि पर दण्ड यानि लाठी की तरह लेटकर किया जाने वाला प्रणाम।
तेलंगाना के खम्मम जिले में भद्राचलम एक तीर्थ स्थान है, जो गोदावरी नदी के तट पर स्थित है । राज्य की राजधानी हैदराबाद के पूर्व में स्थित यह 312 किलोमीटर दूर है । यहां भगवान राम और सीता का प्रसिद्ध मंदिर है। इसके अलावा भी यहां कई मंदिर हैं।
Follow @JansamacharNews