राज्यसभा छोड़ने का अर्थ भाजपा छोड़ना : सिद्घू की पत्नी

नई दिल्ली, 19 जुलाई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने को भाजपा छोड़ने के रूप में देखा जाए। अमृतसर से भाजपा विधायक कौर ने कहा, “उनका (सिद्धू का) दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट था कि वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं। वह पंजाब से बाहर किसी भी भूमिका के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, पार्टी (भाजपा) इस बात पर स्पष्ट थी कि वे अकाली दल के साथ काम करना चाहते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू ने भाजपा भी छोड़ दी है, कौर ने कहा, “अगर उन्होंने राज्यसभा छोड़ दी है तो इसे पार्टी को भी छोड़ने के रूप में देखा जाना चाहिए।”

कौर ने कहा, “उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।”

हालांकि, कौर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा, “मैं अपने बारे में बाद में बात करूंगी। पहले उन्हें यह स्पष्ट करने दीजिए कि वह पंजाब की किस प्रकार सेवा करना चाहते हैं। वह अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में मीडिया को बताने के लिए दो या तीन दिनों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।”

उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सिद्धू आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रहे हैं।

कौर ने कहा, “उन्हें (सिद्धू को) इस पर फैसला लेने दीजिए। मैं उनकी ओर से फैसला नहीं ले सकती। उन्हें खुद कहने दीजिए।”

आप के एक नेता ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि सिद्धू के आप में शामिल होने की अटकलें सही हैं।