नई दिल्ली , 01 अगस्त। राज्य सभा सदस्य अमर सिंह का आज दोपहर लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 64 साल के थे ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कुछ समय पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह आईसीयू में थे और उसका परिवार उनके पास ही था।
बताया जाता है कि 2013 में अमर सिंह (Amar Singh) की किडनी फेल हो गई थी।
उनके पिता का नाम हरीश चंद्र सिंह और माता श्रीमती शैल कुमारी सिंह थीं और उनका जन्म अलीगढ़ में हुआ था।
उनका विवाह 14 जून 1987 को श्रीमती पंकजा कुमारी सिंह के साथ हुआ था। उनकी दो बेटियाँ हैं।