जयपुर, 16 नवम्बर (जस)। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन की अध्यक्षता में बुधवार को निदेशालय के सभागार में ट्रांसजेण्डरों के सम्बंध में समस्त जिला अधिकारियों की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जैन ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डर वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें पहचान देने के लिए परिचय पत्र सहित अन्य योजनाओं में लाभान्वित किया जाना। इसके लिए कार्यशाला में बतायी जाने वाली जानकारी लेकर जिलों में जाकर काम करना है।
कार्यशाला में दिल्ली यूएनएसडीपी के प्रतिनिधियों ने ट्रांसजेण्डरों के अधिकारों के लिए भारत सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकार द्वारा अब तक किये कार्यो एवं उनके साथ होने सामाजिक, मानसिक, शारीरिक शोषण से सम्बधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में विभाग के अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़ ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डरों को जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से परिचय पत्र बनाये जाना है।
जिला स्तरीय कमेटी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होगी तथा विभाग का अधिकारी सदस्य सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मानसिक चिकित्सक तथा ट्रासंजेण्डर के प्रतिनिधि सदस्य होगें।
Follow @JansamacharNews