नई दिल्ली, 15 सितम्बर | फिल्मकार विक्रम भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ के ऑनलाइन लीक होने की खबरों का खंडन किया है। लेकिन उनका कहना है कि फिल्में लीक करने वालों को चेतावनी देने के मकसद से फिल्म के नाम से एक नकली फाइल ऑनलाइन डाली गई थी। खबरें हैं कि फिल्म ‘राज’ का भट्ट निर्देशित चौथा सिक्व ल लीक हो गया है। फिल्म लीक होने की खबर मंगलवार रात को वायरल हो गई थी।
लेकिन इस बारे में भट्ट ने आईएएनएस को बताया, “यह लीक नहीं हुई है। हमने एक नकली फाइल डाल दी, क्योंकि हमें पता है कि पिछली कुछ फिल्मों के साथ क्या हुआ है और हम यह समझ चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “फिल्म के 5,000 डाउनलोड्स हो चुके हैं जो कि ‘राज रीबूट’ है ही नहीं। अब यह (बोगस फाइल डालना) हमारा उन लोगों को चेतावनी देने का तरीका है कि हमारी फिल्म से दूर रहें। फिल्म लीक नहीं हुई है।”
भट्ट ने कहा कि फिल्म लीक होने की स्थिति में हमारा व्यवसाय बर्बाद हो जाता है।
उन्होंने फिल्म लीक होने को चोरी के समान बताया और लोगों से ऐसी फिल्में डाउनलोड न करने की अपील की।
राज रिबूट 16 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ।
राज रिबूट मे इमरान हाश्मी,कृति खरबंदा और गौरव अरोरा लीड रॉल मे दिखेंगे । –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews