नई दिल्ली, 03 जनवरी । पठानकोट एयरबेस हमले के बाद खुफिया सूत्रों ने सचेत किया था कि दो आतंकियों के दिल्ली की सीमा में घुसने की आशंका है। खबर है कि इसी आशंका के चलते आज (रविवार) रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा। यह घोषणा मेट्रो के भीतर ही की गई।
खुफिया सूत्रों ने सचेत किया है कि 2 आतंकियों के दिल्ली की सीमा में घुसने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी दिल्ली में किसी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसके चलते राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को किसी भी व्यक्ति, चीज या गतिविधि पर संदेह होता है, तो वे पुलिस को इसकी जानकारी दें। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत के बारे में 100 नंबर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम या फिर 1090 पर फोन कर दिल्ली पुलिस को जानकारी दें।(हि.स.)
Follow @JansamacharNews