लखनऊ, 12 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय भाई जोशी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘राम मंदिर भाजपा के घोषणा पत्र में है। यह भाजपा की आस्था और श्रद्धा का विषय है। इसे बनवाने के लिए पार्टी संकल्पित है। जन भावनाओं का आदर करने वाली भाजपा अपने वादे पर अब भी कायम है।‘‘
मामला कोर्ट में होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष नेतृत्व राम मंदिर मुद्दे से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रहा है। आगे की रणनीति के लिए वहीं से दिशा-निर्देश मिलेगा। मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं और पार्टी के निर्देशों का पालन करता रहा हूं। आगे भी उसी के अनुसार काम को गति दूंगा।‘‘
फोटो साभार: वेबसाइट फैजाबादडाॅटइन
जोशी ने पठान कोट मसले को देशवासियों को दिया गया दर्द बताया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आतंकवाद को नेस्तानबूत करने का काम करेगी। सरकार इस ओर बढ़ रही है। आतंकवाद विश्व के लिए खतरा है।‘‘
आजम खां द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में पढ़े-लिखे लोगों के कम होने वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘आजम संघ की शाखाओं में आएं। फिर देखें कि आरएसएस पढ़े-लिखे लोगों की जमात है या अनपढ़ों की। हम उनका स्वागत करेंगे।‘‘
भाजपा में अचानक बढ़ी सक्रियता और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद ऐसा करने के सवाल को वे टाल गए। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘‘मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता हूं और आगे भी सक्रियता से पार्टी हित में काम करता रहूंगा।‘‘(हि.स.)
Follow @JansamacharNews