चंडीगढ़, 24 जनवरी । फ्रांस के प्रेजिडेंट ओलांद का रॉक गार्डन में गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी फ्रांस के प्रेजिडेंट ओलांद से पहले ही रॉक गार्डन पहुंच गए थे। मोदी ने फ्रांस के प्रेजिडेंट को रॉक गार्डन दिखाया। जिसकी ओलांद ने प्रशंसा की। इस दौरान उनके मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। पीएम मोदी और ओलांद का स्वागत करने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर के लगभग सभी रूटों को फूलों के साथ सजाया गया है। ट्रिब्यून चौक से लेकर सेक्टर-26, रॉक गार्डन, म्यूजियम आर्ट गैलरी, कैपिटल कॉम्पलैक्स से लेकर सेक्टर-17 तक सभी चौकों पर विशेष प्रकार के फूलों को रोपकर सजाया गया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने अपने राष्ट्रपति भवन की लाइब्रेरी में फ्रांस के प्रख्यात वास्तुकार ली कारबूजिए के बारे में पढ़ा। जिससे प्रभावित होकर चंडीगढ़ देखने की इच्छा जताई थी।