शिमला, 02 जून (जनसमा)। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का गुरूवार को हिमाचल प्रदेश में शिमला के कल्याणी हैलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर हैं।
राष्ट्रपति कल्याणी हैलिपैड पर बाद दोपहर 1.45 बजे पहुंचे। भारत के राष्ट्रपति की सुपुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी भी उनके साथ पहुंची।
राष्ट्रपति 3 जून, 2016 को पीटरहॉफ में आईजीएमसी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे और सायंकाल वह राजभवन में राज्य प्रीतिभोज में शामिल होंगे।
हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा जिन्हें राष्ट्रपति प्रवास के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग अधिकृत किया गया है, भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
महापौर संजय चौहान, उप महापौर टिकेन्द्र पंवर, मुख्य सचिव वी.सी. फारका, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, जीओसी-इन-सी आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम. हरिज, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार टी.जी. नेगी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मोहन चौहान, विशेष सचिव अश्वनी कुमार, उपायुक्त रोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू नेगी भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews