राष्ट्रपति ने गुजरात में दो अस्पतालों का उद्घाटन किया

अंकलेश्वर/भरूच, 23 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को गुजरात के दो शहरों अंकलेश्वर और भरूच में सरदार वल्लभभाई पटेल एवं हार्ट अस्पताल और एक आधुनिक सेवाश्रम अस्पताल का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति शनिवार रात को गुजरात पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी के भरूच में दांडी यात्रा के दौरान ठहरने वाली जगह पर एक गांधी स्मृति भवन का उद्घाटन किया।

मुखर्जी ने महात्मा गांधी, चंदूभाई देसाई और छोटूभाई पूरनी की प्रतिमा का अनावरण किया।

सरदार पटेल अस्पताल को सरदार पटेल ट्रस्ट और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के प्रयास से बनाया गया है। अहमद भरूच जिले से हैं। इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जो जिले के दूसरे अस्पतालों में नहीं हैं।

वर्तमान में दिल के मरीजों को वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद उपचार के लिए जाना पड़ता है। इस नए अस्पताल से लोगों को भरूच में इलाज की सुविधा मिलेगी।

यहां रेडियल एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कैथलैब के अलावा इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (आईएबीपी), इलोस फेशियल और इको कार्डियोग्राम की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में 14 स्थायी और 20 अतिथि चिकित्सक हैं।

फिर से सजाए-संवारे गए इस अस्पताल में अब 100 बिस्तरों की सुविधा है और इसमें कई चिकित्सा सुविधाएं हैं।

अहमद पटेल के अलावा राष्ट्रपति के साथ गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी थे।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)