दार्जीलिंग, 14 जुलाई | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दार्जीलिंग टी को चाय की दुनिया में एक बेहतरीन ब्रांड बनाने के लिए गुरुवार को दार्जीलिंग टी एसोसिएशन (डीटीए) की प्रशंसा की। डीटीए की सालाना बैठक के मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, “चाय भारत की एक महत्वपूर्ण रूप से निर्यात होने वाली वस्तु है और चाय निर्यात को बढ़ावा भारत के योजनाबद्ध आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण तत्व है। चाय के निर्यात में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है, जबकि चीन पहले स्थान पर है।”
उन्होंने कहा, “चाय की अन्य सभी किस्मों में दार्जिलिंग चाय का उन्नत स्थान है।”
राष्ट्रपति ने केंद्र, राज्य सरकार व टी बोर्ड के साथ काम करने के लिए डीटीए तथा गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि अब दार्जिलिंग चाय दुनिया के बेहतरीन ब्रांड का पर्याय बन चुकी है, जिसका उत्पादन देश के मनोरम पर्यटन स्थल में होता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews