नई दिल्ली, 11 अक्टूबर| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को विजयदशमी पर राष्ट्र को बधाई देते हुए नैतिकता के मार्ग का अनुसरण करने का आग्रह किया। मुखर्जी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “विजयदशमी के मौके पर देश और विदेश में रह रहे देशवासियों को हार्दिक बधाई।”
उन्होंने कहा, “यह त्योहार हमें मर्यादा पुरुष भगवान राम की सत्यता और भरत और लक्ष्मण की वफादारी को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें सीता के गुणों और हनुमान की विनम्रता का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करें।
मुखर्जी ने कहा कि उम्मीद है कि यह त्योहार देश के समुदायों और क्षेत्रों को एकसूत्र में बांधेगा।
विजयदशमी एक हिंदू त्योहार है और इसे बुराई पर अच्छाई की विजय के तौर पर मनाया जाता है। लोग देशभर में रावण के पुतले जलाते हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews