नई दिल्ली, 22 सितम्बर| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को माली की सरकार और उनके नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “माली गणराज्य के लोगों और सरकार को राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई।”
पश्चिम अफ्रीकी देश माली को 1960 में फ्रांस से स्वतंत्रता मिली थी।
राष्ट्रपति ने माली के राष्ट्रीय दिवस की पूर्वसंध्या पर बुधवार को भी अपने समकक्ष इब्राहिम बौबाकर कीटा को बधाई दी थी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा था, “दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे, जिससे दोनों देशों और उनकी जनता को लाभ मिलेगा।”
Follow @JansamacharNews