राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए

देहरादून, 28 सितम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के मंदिर केदारनाथ की यात्रा की। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल के.के. पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे। देश के 12 ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ शिवलिंग के दर्शन करके राष्ट्रपति बेहद खुश नजर आए।

वहां मौजूद एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि वह मंदिर के पवित्र गर्भगृह में करीब 20 मिनट रहे और उन्होंने पूजा-अर्चना की।

मुखर्जी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के तहत भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पुजारियों ने उन्हें एक राम-नामी चादर और रुद्राक्ष की माला भेंट की। मंदिर प्रबंधन ने भी राष्ट्रपति को बतौर उपहार लकड़ी की बनी मंदिर की एक प्रतिकृति दी।

मुखर्जी ने पुजारियों और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की और उनसे मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के बारे में जानकारी ली।

केदारनाथ मंदिर 2013 में आई बाढ़ और भारी बारिश के पानी में क्षतिग्रस्त हो गया था।

वर्तमान में मंदिर और उसकी ओर जाने वाले मार्गो के मरम्मत का कार्य जारी है।             –आईएएनएस