ग्वालियर, 3 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। वह यहां कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बनाए गए आवास गृहों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को चाबी सौंपेंगे। वह सिंधिया कन्या विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति मुखर्जी विशेष विमान से अपराह्न् 3.35 बजे दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। वह शाम चार बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कम आय वर्ग के परिवारों के लिए बनाए गए 1,088 आवासों का लोकार्पण कर चुनिंदा छह हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। ये आवास लगभग 81 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वह शाम पांच बजे सिंधिया कन्या विद्यालय के 60वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद शाम 6.55 बजे ग्वालियर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
फाइल फोटो : आईएएनएस
इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ओ.पी कोहली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे।
राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हवाई अड्डे से जीवाजी विश्वविद्यालय और सिंधिया कन्या विद्यालय तक के मार्ग में पुलिस बल की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं, उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में आमंत्रण पत्र के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews