राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन

नई दिल्ली, 8 फरवरी(जनसमा)। राष्ट्रपति भवन में 9 और 10 फ़रवरी को आयोजित राज्यपालों के दो दिवसीय 47 वें सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन होगा।

तेईस राज्यपालों और राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के दो लेफ्टिनेंट गवर्नर्स सम्मेलन में भाग लेंगे।

सम्मेलन में प्रधान मंत्री सहित सभी प्रमुख मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी भाग लेंगे।

सम्मेलन में निम्नलिखित एजेंडा आइटम पर विचार-विमर्श होगा :

  1. सुरक्षा–आंतरिक और बाहरी आतंकवाद और उग्रवाद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान
  2.  युवकों के लिए रोजगार के अवसर तथा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए कौशल विकास
  3. 2022 तक स्वच्छ भारत अभियान, सभी के लिए आवास और स्मार्ट शहरों की तरह सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन
  4. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
  5.  ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम और
  6.  पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की नीति