राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने म्यांमार के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, 4 जनवरी।  राष्‍ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने म्यांमार गणराज्‍य की सरकार और वहां की जनता को उनके स्‍वतंत्रता दिवस (04, जनवरी, 2016) के अवसर पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

फोटो में म्यांमार के राष्‍ट्रपति यू थीन सीन

म्यांमार के राष्‍ट्रपति यू थीन सीन को भेजे अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार, देश की जनता और अपनी ओर से मैं आपके स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको और म्यांमार की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने संदेश में कहा कि  भारत और म्यांमार सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई संपर्कों की स्थायी संबंधों के हिस्सेदार हैं जो हमारे घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों का आधार हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध रणनीतिक साझेदारी में भी लगातार मजबूत हुए हैं।