राहुल गाँधी ने कहा, 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी

राहुल गाँधी ने कहा, 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी

राहुल गाँधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ” 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata! 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फक़ीर के पास।

उन्होंने कहा “INDIA को वोट मिल रहे हैं – खटाखट खटाखट!” भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं – फटाफट फटाफट!

राहुल गाँधी ने कहा, 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी

राहुल गाँधी ने कहा, 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य है बाबा साहब का संविधान खत्म कर वंचितों से उनका अधिकार और आरक्षण छीन लेना।

गाँधी ने कहा कि एक तरफ अंधे निजीकरण को हथियार बना कर सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं, जो बैकडोर से आरक्षण खत्म करने का रास्ता है।दूसरी तरफ एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें भयंकर अत्याचार झेल रहे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब सामान्य वर्ग को न्याय के लिए तरसाया जा रहा है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इसलिए इस ऐतिहासिक चुनाव में INDIA गठबंधन को डाला गया आपका हर वोट सिर्फ सांसद ही नहीं चुनेगा बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा। संविधान – गरीबों और वंचितों के आत्मसम्मान का रक्षक है, कांग्रेस के रहते दुनिया की कोई ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती।