Supreme Court to hear Rahul Gandhi's appeal on August 4

राहुल गांधी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में 4 अगस्त को सुनवाई


नई दिल्ली, 21 जुलाई। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दायर अपील पर अब 4 अगस्त को सुनवाई करेगा।
इससे पहले सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा दायर अपील के संबंध में गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसने आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि और दो साल की जेल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। मामले की सुनवाई 4 अगस्त को होगी।
सुनवाई के दौरान जस्टिस बी आर गवई ने यह कहते हुए मामले से हटने की पेशकश की कि उनके पिता और भाई का कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रहा है।
दोनों पक्षों ने शालीनता के साथ कहा कि उन्हें न्यायमूर्ति गवई द्वारा मामले की सुनवाई पर कोई आपत्ति नहीं है।
मामला न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति पी के मिश्रा की पीठ के समक्ष लाया गया।